Rahat Indori Birthday Special इस दौर के सबसे मक़बूल शायरों में से एक राहत इन्दौरी साहब का आज जन्मदिन है. राहत साहब का जन्म 1 जनवरी, 1950 को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ. राहत साहब ने देश-विदेश के कई शहरों में मुशा’इरे पढ़े हैं और इसके अलावा उन्होंने कई फ़िल्मों में गीत भी लिखे हैं. उर्दू लिटरेचर में पीएचडी करने वाले डॉ राहत इन्दौरी युवाओं के पसंदीदा शायर तो हैं ही, साथ ही उन्हें अदब के ख़ास जानकार भी ख़ूब पसंद करते हैं. उनके जन्मदिन के मौक़े पर हमने कुछ लोगों से बात की.
दो शा’इर, दो ग़ज़लें (6): जिगर मुरादाबादी और इरफ़ान सिद्दीक़ी…
दो शा’इर, दो ग़ज़लें सीरीज़ में हम आज आपके सामने जिगर मुरादाबादी और इरफ़ान सिद्दीक़ी की ग़ज़लें पेश कर रहे हैं. Humko Mita Sake Ye Zamane Mein Dum Nahin (Jigar), Mujhe bacha bhi liya chhoR kar chala bhi gaya (Irfan Siddiqui) जिगर मुरादाबादी (Jigar Moradabadi) की ग़ज़ल (Ghazal) : हमको मिटा सके ये ज़माने में … Read more