fbpx
Meer Taqi Meer ki shayari. Ghazal Shayari Maqta संज्ञा के प्रकार ह वाले शब्द Sangya Ke Bhedसाहित्य दुनिया

मक़ता: ग़ज़ल का आख़िरी शे’र मक़ता कहलाता है.अक्सर इसमें शा’इर अपने तख़ल्लुस (pen name) का इस्तेमाल करता है. Ghazal Shayari Maqta

तख़ल्लुस: शा’इर जिस नाम से शा’इरी करता है उसे तख़ल्लुस कहते हैं जैसे रघुपति सहाय गोरखपुरी का तख़ल्लुस ‘फ़िराक़’ है जिन्हें हम ‘फ़िराक़’ गोरखपुरी के नाम से जानते हैं.

मुहम्मद अल्वी की इस ग़ज़ल में मक़ता क्या है अब आप समझ जाएँगे..

अच्छे दिन कब आएँगे
क्या यूँ ही मर जाएँगे

अपने-आप को ख़्वाबों से
कब तक हम बहलाएँगे

बम्बई में ठहरेंगे कहाँ
दिल्ली में क्या खाएँगे

खिलते हैं तो खिलने दो
फूल अभी मुरझाएँगे

कितनी अच्छी लड़की है
बरसों भूल न पाएँगे

मौत न आई तो ‘अल्वी’
छुट्टी में घर जाएँगे

Ghazal Shayari Maqta

शेर क्या है?
ग़ज़ल क्या है?
शायरी सीखें: क़ाफ़िया क्या है?
रदीफ़ क्या है?
शायरी क्या है?
नज़्म क्या है?
शायरी सीखें: क्या होती है ज़मीन, रदीफ़, क़ाफ़िया….
क्या होता है ‘फ़र्द’ ?
शायरी सीखें: ग़ज़ल का मतला क्या होता है?
न’अत क्या होती है?
शायरी सीखें ~ क़त्आ, रूबाई, हम्द….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *